मनोरंजन

इंदौर पहुंची इंडिया क्रिकेट टीम

इंदौर:भारत और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में रविवार को होने वाले एक दिवसीय मुकाबले को लेकर इंदौर के क्रिकेट प्रेमियो में उत्साह है. गुरुवार को इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें इंदौर पहुंचीं. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.

टीम इंडिया के मेंटर गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देखते ही प्रशंसक झूम उठे. “कोहली–कोहली” के नारों से माहौल गूंज उठा. खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया, जिससे उत्साह और बढ़ गया.बताया जा रहा है कि दोनों टीमें शुक्रवार से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी. 18 जनवरी को होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा.

Leave a Reply