चलती आयशर से बादाम के बॉक्स चोरी
इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र में हाईवे पर चलती आयशर गाड़ी से बादाम के बॉक्स चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी की सील तोड़कर पीछे का गेट खोल दिया और माल उड़ा ले गए. घटना की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.32 वर्षीय फरियादी विनोद कुमार भट्ट, निवासी ब्लॉक-बी 601 मारुति हाईट्स, नरोडा सोमर, अहमदाबाद (गुजरात) ने बताया कि रात करीब 3.15 बजे वह अपनी आयशर गाड़ी लेकर इंदौर बायपास से गुजर रहा था.
इसी दौरान लालटेन ढाबे के सामने उसने देखा कि एक व्यक्ति गाड़ी के पीछे चढ़ा हुआ था, जबकि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसकी मदद कर रहे थे. संदेह होने पर चालक ने गाड़ी तेज कर मांगलिया टोल पर रोकी और नीचे उतरकर जांच की. जांच में सामने आया कि गाड़ी की पीछे लगी सील टूटी हुई थी और पीछे का गेट खुला हुआ था. गाड़ी में लदे बादाम के 25 बॉक्स में से सिर्फ एक बॉक्स मिला, जबकि 24 बॉक्स चोरी हो चुके थे. घटना की सूचना मिलने पर लसूड़िया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है
