सीनियर्स ने किया जूनियर्स पर हमला
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ओरिएंटल कॉलेज में सीनियर छात्रों की दबंगई का मामला सामने आया है. सिगरेट और अन्य सामान मंगवाने का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ न सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि जमकर मारपीट भी की. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.18 वर्षीय छात्र ओरिएंटल कॉलेज में अध्ययनरत है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों केशव जोशी, शिवनारायण यादव और रोहन कुमार सिंह के साथ कॉलेज परिसर में मौजूद था.
इसी दौरान कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले तीन सीनियर छात्र वहां पहुंचे. आरोप है कि सीनियर छात्रों ने रौब दिखाते हुए जूनियर छात्रों से कहा कि वे उनसे जब भी सिगरेट या अन्य सामान मंगवाएंगे, उन्हें लाकर देना होगा. इस पर प्रणव और उसके दोस्तों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया. इतना सुनते ही आरोपी सीनियर छात्र भड़क गए और जूनियर छात्रों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने प्रणव और उसके साथियों के साथ मारपीट की, जिससे कॉलेज परिसर में अफरा तफरी मच गई.
शोर शराबा सुनकर जब आसपास मौजूद छात्र जुटने लगे, तो आरोपी मौके से भाग निकले. जाते जाते आरोपियों ने धमकी दी कि आज तो बच गए, लेकिन आगे उनकी बात नहीं मानी तो जान से खत्म कर देंगे. घटना के बाद डरे सहमे छात्र थाने पहुंचे और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर का कहना है कि शिकायत आई हैं, उसके आधार जांच की जा रही ही, अनुशासन भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
