ठेकेदार को मारी गोली
गुना: जिले में म्याना थाना क्षेत्र के धमनार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने एक दलित ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया।घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब भवन निर्माण ठेकेदार दिमान सिंह जाटव अपने काम से घर लौट रहे थे। धमनार और रेंझाई के बीच स्थित आरोपियों के खेत के पास पहले से घात लगाकर बैठे चार हमलावरों ने दिमान सिंह को घेर लिया। जैसे ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल धीमी की, आरोपियों ने पहले लाठियों से हमला कर गाड़ी गिरा दी और इसी बीच राजेंद्र रघुवंशी नामक आरोपी ने दिमान सिंह पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दिमान सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए खुद डायल-112 को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस वारदात के पीछे 5 बीघा जमीन का पुराना विवाद बताया जा रहा है, जिस पर पिछले 3 साल से दबंगों का कब्जा है। पीड़ित दिमान सिंह का आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन वापस पाने के लिए कलेक्टर, एसपी और अजाक थाने में कई बार आवेदन दिए और प्रशासन के चक्कर काटे। हालांकि, बीते 30 जून को प्रशासन द्वारा जमीन का सीमांकन तो कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिलाया गया। पीड़ित ने दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक सहयोग न मिलने के कारण वे हार मानकर बैठ गए थे, लेकिन इसके बाद भी राजेंद्र रघुवंशी, आकाश रघुवंशी, संतोष भार्गव और रामू लगातार उनके साथ मारपीट और विवाद करते रहे। दिमान सिंह के अनुसार, आरोपी उन्हें जान से मारने की फिराक में थे, लेकिन रास्ते से कुछ अन्य वाहनों के गुजरने के कारण आरोपी पकड़े जाने के डर से भाग निकले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है
