मनोरंजन

‘तान्हाजी’ का सेकेंड पार्ट बनाएंगे अजय देवगन

अजय देवगन की साल 2020 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए आज छह साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने एक पोस्ट साझा की है। अब अजय की इस पोस्ट ने लोगों में ये उत्सुकता जगा दी है कि क्या ‘तान्हाजी’ का सेकंड पार्ट भी आ रहा है? क्या अजय देवगन एक बार फिर किसी मराठा योद्धा की कहानी को लेकर आने वाले हैं? जानिए क्यों लगने लगे ऐसे कयास? अजय की पोस्ट में ऐसा क्या है खास?

अजय देवगन ने ‘तान्हाजी’ के छह साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में अजय ने फिल्म के अलग-अलग सीन के ऑयल पेंटिंग वाले पोस्टर साझा किए हैं। इनमें अजय के साथ काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर के भी पोस्टर नजर आ रहे हैं।

लेकिन इसके साथ ही अजय देवगन के कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा है। अजय ने मराठी में कैप्शन लिखा, जिसका अर्थ है ‘किला तो आ गया लेकिन शेर चला गया।’ इसके साथ ही अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई।’ अजय के इस कैप्शन के बाद ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कयास लगने लगे हैं।

Leave a Reply