‘क्रिएटर्स कॉर्नर’, इंफ्लुएंसर्स का कंटेंट किया जाएगा प्रसारित,प्रसार भारती ने शुरू किया कब और कहां
क्रिएटर इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने शुक्रवार को कहा कि वह रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल के तहत डीडी न्यूज और अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स को प्राइम टाइम स्लॉट दे रहा है। इसके तहत हफ्ते में पांच दिन 30 मिनट का समय दिया जा रहा है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ नाम के इस प्राइम टाइम स्लॉट का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे डीडी न्यूज और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इसका रिपीट टेलीकास्ट मंगलवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे होगा। इस पहल में दो मिनट से लेकर 10 मिनट तक का कंटेंट दिखाया जाएगा।
दिखाए जाने वाले कंटेट को एक स्वतंत्र टीम द्वारा जांची गई एप्लीकेशन से लिया जाएगा और इसमें कई तरह के विषयों पर फोकस किया जाएगा। डिजिटल क्रिएटर्स और उनके चैनलों को उनकी प्रोग्रामिंग के लिए पूरा क्रेडिट दिया जाएगा। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि दूरदर्शन पर ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ ऐसे इन्फ्लुएंसर्स को एक प्लेटफॉर्म देगा जो, अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाते हैं
एल मुरुगन ने कहा कि यह पहल रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल पर काम करेगी, जिसमें प्रोग्रामिंग से होने वाले रेवेन्यू का 90 प्रतिशत कंटेंट बनाने वालों को दिया जाएगा और प्रसार भारती 10 प्रतिशत अपने पास रखेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘यह पहली बार है, जब कंटेंट क्रिएटर्स किसी मीडिया नेटवर्क के प्लेटफॉर्म पर आएंगे’। उन्होंने इसे प्रसार भारती के कामकाज में सुधार की दिशा में पहला कदम बताया। उन्होंने आगे कहा कि 2026 प्रसार भारती में सुधार का साल होगा, जो अब एक नई प्रोग्रामिंग शैली अपनाएगा, क्योंकि यह समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा।
