दूषित पानी से 17वीं मौत भागीरथपुरा में
सोमवार को इस त्रासदी के कारण 17वीं मौत दर्ज की गई। जान गंवाने वाले 69 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा धार के निवासी और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी थे। वे इंदौर अपने बेटे से मिलने आए थे, जहाँ 1 जनवरी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान उनकी किडनी में संक्रमण पाया गया और हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद बस्ती में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नए मरीज भी सामने आ रहे है।वर्तमान स्थिति की बात करें तो अब भी अलग-अलग अस्पतालों में 142 मरीजों का इलाज चल रहा है।
