मध्य प्रदेश

MP में जनजीवन प्रभावित,स्कूलों की छुट्टी, ट्रेनों की रफ्तार थमी

मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से कोहरा और कड़ाके की ठंड ने पूरे प्रदेश को जकड़ रखा है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच दृश्यता घटकर महज 20 मीटर रह गई। हालात ऐसे रहे कि सुबह 11 बजे तक कोहरे की मोटी चादर शहर पर छाई रही। कोहरे और सर्द हवाओं ने दिन और रात के तापमान में गिरावट ला दी है।

ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रदेश के 21 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं भोपाल, सीहोर और धार में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलकर सुबह 9:30 बजे से कर दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जिलों में रातें बेहद सर्द रहीं, जबकि सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के बड़े हिस्से में शीतलहर का असर देखने को मिला। पहाड़ी इलाकों और बुंदेलखंड क्षेत्र में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है.

Leave a Reply