व्यापार

सोना 1.4 लाख रुपये के पार, चांदी में भी भारी उछाल

वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव गहराने के साथ ही सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जोरदार तेजी दिखी।  दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 960 रुपये चढ़कर 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव पिछले सत्र (शुक्रवार) में 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है। चांदी 2,600 रुपये की तेजी के साथ 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई, जो शुक्रवार को 2,41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

Leave a Reply