‘सलमान-द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’सलमान के जीवन पर आई किताब
अभिनेता सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। एक्टर 60 वर्ष के होने वाले हैं। फैंस के बीच उनकी जबर्दस्त लोकप्रियता है। एक्टर के जन्मदिन से पहले उनके जीवन पर एक नई किताब आई है। इसमें सलमान खान के सिनेमाई सफर के साथ-साथ उनकी अनदेखी तस्वीरें, यादगार डायलॉग और गानों का जिक्र है।
सलमान खान: द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’। इसमें सलमान खान के फिल्मी सफर को पिरोया गया है। यह दबंग खान के लगातार बढ़ते स्टारडम को दिखाती हैं। किताब को मोहर बसु ने लिखा है। ‘सलमान खान: द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ सिर्फ एक बायोग्राफी से कहीं ज्यादा है। यह एक फैन की तरफ से ट्रिब्यूट है
इस किताब में फैन इंटरव्यू हैं। दिवंगत अनुभवी फोटोग्राफर प्रदीप बांडेकर द्वारा ली गईं एक्टर की दुर्लभ तस्वीरें हैं। इसी के साथ सलमान खान के लंबे समय के सहयोगियों की बातें शामिल हैं। यह किताब एक ऐसे कलाकार को समर्पित है, जिसने पॉप कल्चर पर एक अनोखी छाप छोड़ी है। लेखक ने एक बयान में कहा, ‘किताब ‘सलमान खान- द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ सलमान खान की शख्सियत को मेरा ट्रिब्यूट है।
