सीएम के बेटा-बहू निकले नर्मदा परिक्रमा पर
इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव अपनी धर्मपत्नी डॉ. इशिता के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं. सोमवार 22 दिसंबर को दोनों ने ओंकारेश्वर से विधिवत नर्मदा यात्रा की शुरूआत की. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी परिक्रमा में शामिल हैं.डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से शुरू की गई है. यह यात्रा पूरी तरह श्रद्धा और आस्था से जुड़ी है और इसमें किसी तय समय सीमा का मन में संकल्प नहीं रखा है
. अनुमान है कि परिक्रमा करीब 15 दिनों में पूर्ण होगी. परिक्रमा का मार्ग ओंकारेश्वर से शुरू होकर महेश्वर, बड़वानी, राजपीपला, गरुड़ेश्वर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र), भरूच होते हुए नर्मदा सागर संगम खंभात की खाड़ी तक रहेगा. यात्रा के दौरान नर्मदा तट के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन किए जाएंगे. डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि समय की सीमा के चलते पैदल परिक्रमा संभव नहीं हो पाई, लेकिन मन में मां नर्मदा के दर्शन और तटों से आशीर्वाद लेने की तीव्र इच्छा थी. इसी भावना के साथ यह परिक्रमा शुरू की गई है. उनका कहना है कि यह यात्रा किसी योजना से ज्यादा श्रद्धा का विषय है और सब कुछ मां नर्मदा के आशीर्वाद पर छोड़ा है.
