देश

स्मार्ट गैजेट्स पर संसद में सख्ती

 सांसदों को संसद परिसर में स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट वॉच जैसे आधुनिक डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया है। सचिवालय ने सचेत किया है कि बाजार में उपलब्ध इन उन्नत उपकरणों के जरिये रिकॉर्डिंग या डाटा चोरी होने का खतरा रहता है।

संसद की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदस्य ऐसे किसी भी उपकरण के प्रयोग से बचें, जो सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा सके। यह कदम तकनीकी युग में सूचनाओं की चोरी रोकने और सदन की कार्यवाही की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Leave a Reply