भाजपा ने बनाया पार्षद बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के सह-आरोपी को
ठाणे के बदलापुर यौन शोषण मामले के सह-आरोपी और तब के स्कूल सचिव तुषार आप्टे को भाजपा ने ठाणे जिले की कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका परिषद में को-ऑप्टेड काउंसलर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की पुष्टि परिषद की अध्यक्ष रुचिता घोरपड़े ने की।
शुक्रवार को नगर परिषद के पांच को-ऑप्टेड काउंसिलरों के चयन की प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें से दो को भाजपा, दो को शिवसेना और एक को एनसीपी ने नामित किया। तुषार आप्टे के अलावा अन्य नियुक्त काउंसिलरों में शगोफ गोरे (भाजपा), प्रभाकर पाटिल (एनसीपी) और दिलीप बाईकर व हेमंत चतुरे (शिवसेना) शामिल हैं
