लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 170 अंक टूटा
भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका की ओर से टैरिफ वृद्धि को लेकर नई चिंताओं के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इससे निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं।
विदेशी निधियों की निरंतर निकासी ने भी प्रारंभिक कारोबार के दौरान बाजारों को नीचे खींच लिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 169.64 अंक गिरकर 84,909.30 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 42.35 अंक गिरकर 26,128.90 पर पहुंच गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 89.92 पर पहुंच गया।
