भावुक हुए अमिताभ बच्चन, नम आंखों से दर्शकों को कहा धन्यवाद
टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (केबीसी) का आखिरी सीजन एक भावुक मोड़ पर खत्म हुआ। शो के आखिरी वक्त अमिताभ बच्चन ने दिल को छू लेने वाली बात की। उन्होंने इतने वर्षों तक उनके और शो के साथ खड़े रहने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया।
आखिरी एपिसोड की शुरुआत केबीसी के सीजन 17 में आखिरी बार दर्शकों का स्वागत करने से हुई। गेम फिर से शुरू होने से पहले, वह रुके और उन्होंने बताया कि समय कितनी जल्दी बीत गया और यह शो का सफर उनके लिए कितना खास रहा है।
अमिताभ बच्चन ने शो में अपने बिताए पल के बारे में बताते हुए कहा ‘अपनी जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा आप सबके साथ बिताना, मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। जब-जब मैंने इस मंच से कहा है कि हम आ रहे हैं, तो आप सब ने खुली बाहों से स्वागत किया है।’
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा ‘जब मैं हंसा हूं तो आप हंसे हैं, जब मेरी आंखें नम हुई हैं तो आपकी भी आंखों से आंसू बहे हैं। आप मेरे इस सफर में भागीदार बनते रहे हैं, आरंभ से लेकर अंत तक। आप हैं तो ये खेल है, और ये खेल है तो हम हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
