दो युवकों को ‘लाइफ-बाय’ जवानों ने सुरक्षित निकाला
ओंकारेश्वर”इन्दौर से ओंकारेश्वर आए 2 युवक संजय पिता विनोद एवं श्रीधर पिता संजय शुक्ला निवासी सुदामा नगर सोमवार को नर्मदा स्नान के दौरान ब्रम्हपुरी घाट पर बढ़ते जलस्तर में बहाव के साथ बहने लगे।
मौके पर तैनात एस.डी.ई.अ र.एफ. के सैनिक राकेश पटेल व तेजपाल ने युवकों को डूबता देख नदी में लाइफबॉय को रस्से की सहायता से युवकों की ओर फेंका। जिसे पकडऩे पर उन्हें सुरक्षित रूप से खींचकर बाहर निकाल लिया।
जवानों ने दी नई जिंदगी
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट आशीष कुशवाहा ने बताया कि दोनों जवानों की सूझबूझ से एक अप्रिय घटना को होने से बच गई। घटना के बाद दोनों युवाओं ने होमगार्ड तथा एस.डी.ई.आर.एफ. टीम के काम की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के जवान ओंकारेश्वर में घाटों पर लगातार मुस्तैद रहकर ड्यूटी देते रहे हैं।
