सड़कों पर उतरेगा संयुक्त किसान मोर्चा, 16 जनवरी को प्रतिरोध दिवस का एलान
नई दिल्ली में सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसकेएम नेताओं ने मांग की कि विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी जी राम जी एक्ट को तुरंत रद्द किया जाए। किसानों ने कहा कि यह कानून संसद में विपक्ष के विरोध के बीच पारित किया गया और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह ले रहा है, जिससे ग्रामीण गरीबों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।
ग्रामीण रोजगार और किसान हितों से जुड़े कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच टकराव फिर तेज हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने नए ग्रामीण रोजगार कानून के खिलाफ 16 जनवरी को देशभर में ‘ऑल इंडिया रेजिस्टेंस डे’ मनाने का ऐलान किया है। किसान संगठनों का आरोप है कि यह कानून मनरेगा की जगह लाकर गरीबों के हक पर चोट करता है।
