वैल्डिंग वर्कशॉप संचालक को धमकाया
जबलपुर: शहपुरा थाना अंतर्गत अमन ढाबा के पास वैल्डिंग वर्कशॉप संचालक को बदमाशों ने 15 हजार की रंगदारी नहीं देने पर बेरहमी से पीटा इसके बाद बंदूक चमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक छोटे लाल चक्रवर्ती निवासी ग्राम भमकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अमन ढाबा शहपुरा के पास जय मां भवानी टेंकर गैरिज के नाम से वैल्डिंग वर्कशॉप की दुकान चलाता है। दुकान पर रामकृष्ण ट्रांसपोर्ट के टेकरों का काम चलता रहता है।
बीती रात 11 बजे वैल्डिंग वर्कशप की दुकान बंद कर रामू उर्फ रामकृष्ण यादव की दुकान पर काम के पैसे लेने के लिये गया था, तभी वहां पर दादा भाई यादव अपनी सफेद रंग की सफारी कार से अपने साथियों आशीष यादव, अनिल परिहार के साथ आया और विवाद करने लगा। तीनों कहने लगे कि यहां पर काम करना है तो हमे 15000 रुपये देने पड़ेंगे। पैसे देने से मना किया तो दादू भाई यादव व उसके साथी आशीष यादव व अनिल परिहार ने एक राय होकर उसके हाथ मुक्कों से मारपीट किये और दादू यादव अपनी बंदूक निकाल कर उसे गोली मारने की धमकी देने लगा
