बेकाबू पिकअप वाहन पलटा
सिंगरौली: चितरंगी तहसील क्षेत्र के पुलिस चौकी नौडिहवा अंतर्गत झरकटा सड़क मार्ग में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। पिकअप वाहन श्रमिकों को लेकर आ रहा था कि पहाड़ में बेकाबू होकर पलट गया ,जिसमें सवार चार श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया है ,जहां श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमारे चितरंगी संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन धान के साथ श्रमिकों को घर छोड़ने आ रहा था कि झरकटा पहाड़ पर बेकाबू होकर पलट गया जिसमें सवार शीलू पिता लक्षनधारी 32 वर्ष ,अमरपाल पिता राम सूरत बैगा 36 वर्ष , लाल कुमार पिता राजकरण 35 वर्ष एवं सूरज लाल बैगा उम्र 31 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष कुमार पिता ददई बैगा अमरेश कुमार पिता अमरनाथ पटेल एवं नन्हकू केवट तीन मृतक बगडेवा गांव के एवं एक मृतक सीमावर्ती सोनभद्र के जुगैल निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज सिंह चौहान हमराह के साथ स्थल पहुंचे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया है वहीं उक्त घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
