क्राइम

युवक को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

जबलपुर: पुलिस ने बताया कि अजय पटेल 42 वर्ष निवासी ग्राम आलासुर सिमरिया थाना सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू से एन एच 30 रोड किनारे ठेला लगाकर पानी डिस्पोजल एवं चना बेचने का काम करता है, ठेला के पास बैठा था तभी वहां पर सिहोरा निवासी दिप्पू पोछा एवं खितौला का सौरभ मिश्रा दोनों आकर उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने पैसे देने से मना किया, सौरभ मिश्रा उसके ठेले में रखे चना, पानी पाउच हाथ से फैंकने लगा, उसने अपना सामान फैंकने से मना किया तो दिप्पू पोछा ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके वायें पैर की जांघ में चोट पहॅुचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

Leave a Reply