क्राइम

ऑनलाइन जुआ खेलते दो युवक पकड़े

इंदौर:जूनी इंदौर पुलिस ने कार में बैठकर मोबाइल से रुपए दांव पर लगाकर लूडो खेलने वाले दो युवकों को पकड़कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।जूनी इंदौर पुलिस की टीम ने बैराठी कॉलोनी क्षेत्र में हुंडई कार नम्बर एमपी 09 सीक्यू 5317 में बैठे दो युवकों को ऑनलाइन जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा. 20 वर्षीय आकाश उर्फ अभिषेक गोस्वामी और 23 वर्षीय निर्देश उर्फ रिक्की चौरसिया मोबाइल फोन से लूडो गेम में हार-जीत के रुपए दांव पर लगा रहे थे.

कार की पिछली सीट पर चल रहे इस जुए की सूचना मिलते ही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विश्वास रत्न ने दबिश दी और दोनों को हिरासत में लिया. तलाशी में अभिषेक से 2300 रुपए, फड़ से 100 रुपए, जबकि निर्देश से 1900 रुपए और फड़ से 100 रुपए बरामद हुए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 4400 रुपए और एक गूगल पिक्सल 07 मोबाइल फोन जप्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Reply