अनिका के लिए शुरू हुए जनआंदोलन में मदद की बन रही मिसाल
इंदौर:द्वारकापुरी की रहने वाली सारिका शर्मा (शानू) और उनके पति प्रवीण शर्मा की डेढ़ वर्षीय बेटी बेबी अनिका शर्मा एस.एम.ए. टाइप-2 नामक बेहद दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है. यह रोग दस से बारह लाख बच्चों में किसी एक को होता है, जिसमें शरीर की कोशिकाएं धीरे धीरे नष्ट हो जाती हैं. बच्चे के हाथ-पैर काम करना बंद कर देते हैं और वह बैठने या चलने जैसी सामान्य क्रियाएं भी नहीं कर पाता. देश में अब तक इसके केवल 17 केस ही दर्ज हुए हैं. अनिका की जान बचाने का एकमात्र उपचार अमेरिका से आने वाला ज़ोलजेन्स्मा नामक इंजेक्शन है, जिसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपए होती है.
इतनी बड़ी राशि जुटा पाना परिवार के लिए बेहद कठिन है. इसी वजह से मां सारिका ने इंदौर की जनता से अपनी बेटी की मदद की गुहार लगाई है.गंभीर बीमारी से जूझ रहीं अनिका शर्मा की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अनीश पांडेय ने शहरव्यापी अभियान खड़ा कर दिया है. पांडेय ने बताया कि कई दिनों से लगातार मदद की अपील की जा रही थी, लेकिन अपेक्षाकृत कम जनप्रतिनिधि ही आगे आए. स्थिति को देखते हुए उन्होंने इसे जनआंदोलन का रूप देने का फैसला लिया है, ताकि समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुंचे कि किसी ज़रूरतमंद की तकलीफ अकेली उसकी नहीं होती.
अभियान के तहत उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करवाकर उनकी ओर से पाँच लाख की सहायता का आश्वासन दिलवाया है. इसके अलावा विधायक गोलू शुक्ला द्वारा अपने अपने बेटे व बहू की ओर से अनिका शर्मा को पाँच लाख की मदद की घोषणा सार्वजनिक रूप से की गई है. वहीं इंदौर कलेक्टर शिवम् वर्मा द्वारा समय समय पर इस अभियान की जानकारी ली जाती है तथा यथासंभव मदद भी की जा रही है जिससे कि इस अभियान को ऊर्जा व गति मिल रही है. इसके अलावा अन्य नेताओं से भी सहयोग की मांग की गई है, ताकि उपचार के लिए जरूरी खर्च पूरा किया जा सके.पांडेय लगातार सोशल मीडिया पर शहर की जनता से बड़ी संख्या में आगे आने की अपील कर रहे हैं और आम लोगों का सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहा है. इस अभियान के तहत अब तक दो करोड़ से उपर की राशि जमा हो चुकी हैं,वहीं पांडेय का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर जो सहयोग मिल सकता था वह दिया गया, लेकिन वास्तविक लड़ाई अभी जारी है.
