घर में हुई चोरी पूजा करने गया था परिवार
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड श्रीधाम कालोनी महाराजपुर में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पार कर दी। चोरों ने वारदात को समय अंजाम दिया जब परिवार धार्मिक पूजा करने पेतृक निवास गया था।
पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार सेन 38 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड श्रीधाम कालोनी महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आईसीआईसीआई बैंक में प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड है। उसका पेतृक निवास मोहनिया कुसनेर के पास है। घर में ताला बंद करके अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने पेतृक गांव धार्मिक पूजा करने के लिये गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर, नगदी चोरी कर ले गया है।
