पारंपरिक वेशभूषा में हो रहे गरबे
इंदौर :नवदुर्गा का उत्सव चल रहा है सभी बड़ी धूमधाम से इसे मना रहे हैं खासकर महिलाएं गरबे के रंग में डूबी हुई है गरबा यूं तो गुजरात का पारंपरिक नृत्य है लेकिन इसे पूरे भारतवर्ष में हर वर्ग के लोग मानते हैं गरबा मां की आराधना का एक ऐसा रूप है जिसमें सभी महिलाएं एकत्रित होकर एक साथ नृत्य करके मां को प्रसन्न करती हैं शुभ सिटी में भी गरबे का रंग छाया हुआ है सभी पारंपरिक वेशभूषा में गरबे कर रहे हैं.
