फीचरमध्य प्रदेश

जिला अस्पताल होगा राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम पर

शिवपुरी: जिला पंचायत की साधारण सभा जिला पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। सबसे प्रमुख निर्णय के तहत अब जिला अस्पताल का नाम राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम पर रखा जाएगा। अध्यक्ष जिला पंचायत नेहा यादव ने अधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों की रिपोर्ट सात दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

साथ ही सड़क से जुड़े नहीं ग्रामों और टालों के प्रस्ताव भी सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत 210 संपर्क विहीन सड़कों के निर्माण की तत्परता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आवास लक्ष्य प्राप्त करने पर भी सर्वसम्मति बनी, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द पक्का मकान मिल सके।

Leave a Reply