फीचरराजनीती

संजीवनी क्लीनिक, मंदिर और शासकीय स्कूलों में सफाई कर किया श्रमदान

इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सेवा पखवाडा के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 35-36 की लसुडिया मोरी और निपानिया क्षेत्रों में पहुँचकर संजीवनी क्लीनिक और शिव मंदिरों और शासकीय स्कूलों में सफाई कर वृक्षारोपण किया.मंत्री सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा अभियान प्रारंभ किया गया है.

यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनाया जा रहा है. इसी तारतम्य में आज सांवेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 में शासकीय हाई स्कूल लसूडिया मोरी के परिसर में सफाई एवं श्रमदान कर 25 से अधिक सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया. इसी प्रकार वार्ड 36 समर पार्क स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में सफाई और पौधारोपण किया गया. साथ ही निपानिया स्थित संजीवनी क्लीनिक में सफाई एवं श्रमदान कर सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया.

Leave a Reply