नेपाल बॉर्डर से चरस तस्कर गिरफ्तार
इंदौर: अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच ने एक अंतर्राज्यीय चरस तस्कर को बिहार-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी 26 वर्षीय रामु प्रसाद यादव विष्णपुरवा, मोतिहारी बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने खुलासा किया है कि वह नेपाल से सस्ती कीमत पर चरस लाकर इंदौर के सकिर हुसैन को सप्लाई करता था.एडीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि 12 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने पोलोग्राउंड पुल के पास एमआर-4 रोड से 60 वर्षीय सकिर हुसैन को पकड़ा था.
उसके कब्जे से 2.241 किलो चरस बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 से 50 लाख रुपए प्रति किलो आंकी जाती है. पूछताछ में सकिर ने बताया कि यह माल मोतिहारी के रामु प्रसाद से लाया था. सकिर चाचा की निशानदेही पर टीम ने बिहार जाकर रामु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस लाकर इंदौर समेत अन्य शहरों में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अब उससे जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है.
