देश

 प्लॉट घोटाला दो साइबर ठग गिरफ्तार

नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला साइबर थाना टीम ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीएसआईडीसी ) प्लॉट आवंटन का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है।उपायुक्त भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों राजू सिंह (38) और प्रियदर्शी उर्फ कपिल (40) शामिल है। दोनों ने शालीमार बाग निवासी विजय चावला (55) से प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 2.65 लाख रुपये की ठगी की थी। रकम ‘म्यूल अकाउंट’ के माध्यम से जमा कराई गई और बाद में एटीएम से निकाल ली गई।

मामले में 21 दिसम्बर 2024 को एफआईआर संख्या 89/24 दर्ज की गई थी। इंस्पेक्टर दिनेश दहिया के नेतृत्व और एसीपी राजीव कुमार की देखरेख में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और धन के प्रवाह (मनी ट्रेल) का गहन विश्लेषण किया। लगातार निगरानी और सर्विलांस के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा।पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रियदर्शी ने राजू के नाम से फर्जी पता लगाकर बैंक खाता खुलवाया और उसके बाद खाते की जानकारी अपने पास रख ली। इसी खाते के जरिए ठगी की रकम हासिल की गई। पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य मामलों में भी संलिप्त हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों से अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply