क्राइम

भूपेन्द्र रघुवंशी आत्महत्या कांड में नया मोड़

इंदौर:शराब कारोबारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच अब ब्लैकमेलिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. जिस रात उसने जहर खाकर जान दी, उसी रात करीब 9 बजे उसकी बातचीत हुई थी और इसके महज साढ़े पांच घंटे बाद उसने जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस का मानना है कि इस बातचीत और आत्महत्या के बीच की कड़ी कई राज खोल सकती है. अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद एक महिला को हिरासत में लेकर धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने साफ किया कि उसने कारोबारी को ब्लैकमेल नहीं किया, बल्कि उसके साथ सामान्य बातचीत होती थी. उसने बैंक स्टेटमेंट भी पेश किए, लेकिन पुलिस को शक है कि ये कागजात पहले से तैयार कर लाई गई योजना का हिस्सा हो सकते हैं. तिलक नगर टीआई अजय नायर के अनुसार, पूछताछ में महिला ने माना कि आत्महत्या वाली रात दोनों के बीच बातचीत हुई थी. उसने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान किसी तरह का विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था.

बावजूद इसके, कारोबारी ने थोड़ी देर बाद ही आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस अब उसके अन्य बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटा रही है. बताया गया कि कारोबारी को तीन पब में भारी नुकसान हुआ था और बाद में उसने रेस्टोरेंट खोला, जिसमें भी करोड़ों फंसे. आर्थिक दबाव और बढ़ते नशे को भी पुलिस उसकी आत्महत्या की बड़ी वजह मान रही है, लेकिन फिलहाल महिला की कहानी पर पुलिस भरोसा करने को तैयार नहीं है.

पारिवारिक विवादों से थी परेशान
जांच के दौरान महिला ने यह भी बताया कि वह अपने पारिवारिक विवादों से परेशान थी, जबकि कारोबारी भी अपने रिश्तों में असंतुष्ट था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और वे साथ समय बिताने लगे. इधर पुलिस ने पूछताछ के दौरान महिला की सहेलियों और परिचितों के नाम भी खंगाले हैं. आशंका है कि कहीं किसी और के इशारे पर यह ब्लैकमेलिंग तो नहीं हो रही थी. हालांकि अब तक इस दिशा में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

Leave a Reply