मध्य प्रदेश

एमपीसीए के अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया

इंदौर:मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अगले अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया होंगे. सिंधिया पैनल ने प्रमुख पदों और कार्यकारिणी पदों के फार्म लिए है. वहीं तीन अतिरिक्त फार्म भी लिए गए, लेकिन अध्यक्ष पद का फार्म नहीं लिया गया है. आज फार्म की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी एमपीसीए की कमान संभालेगी.

नया खेल विधेयक पारित होने के डर से एमपीसीए ने समय पूर्व चुनाव करने का ऐलान कर दिया था. आज एमपीसीए के विभिन्न पदों के लिए तय सिंधिया पैनल द्वारा फार्म लिए गए है. फार्म लेने का समय 11 से 2 बजे तक था. इस दौरान 12 फार्म एमपीसीए के चुनाव अधिकारी से लिए गए हैं. उसमें अध्यक्ष के लिए किसी ने फार्म नहीं लिया है. सिंधिया पैनल से अध्यक्ष पद पर महा आर्यमन सिंधिया का निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब सिर्फ 2 सितंबर को आधिकारिक घोषणा होना शेष है..

अध्यक्ष पद के लिए लड़ने से इंकार
एमपीसीए में अध्यक्ष पद को छोड़ कर तीन फार्म अमरदीप पठानिया , प्रेम पटेल और राकेश भार्गव ने लिए है. बताया जा रहा है कि पठानिया सह सचिव पर लड़ सकते है. भार्गव ने अध्यक्ष पद के लिए किसी के भी लड़ने से इंकार किया है. वैसे आधिकारिक घोषणा 2 तारीख को एमपीसीए की एजीएम में होगी कि कौन किस पद पर चुना गया है. मगर सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी या यूं कहे की माधवराव के पौते महा आर्यमन सिंधिया की ताजपोशी एमपीसीए के अध्यक्ष पद पर तय हो सकती है.

दो सितंबर को होगी घोषणा
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कल 9.30 से 11 बजे तक फार्म जमा करने का समय है. उसके बाद 12 बजे नामों का प्रकाशन होगा. 31 को फार्म  की जांच और अंतिम बार नाम प्रकाशन किया जाएगा. 1 सितंबर को नाम वापसी और 2 सितंबर को एजीएम में पदों की घोषणा होगी.

Leave a Reply