मादक पदार्थ बनाने वाले तस्कर को दबोचा
इंदौर: नारकोटिक्स प्रकोष्ठ की बड़ी कार्रवाई में एक कार चालक को मादक पदार्थ एमडी और इसे तैयार करने में उपयोग किए जाने वाले खतरनाक रसायनों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी हुंडई वर्ना कार में यह माल परिवहन कर रहा था.नारकोटिक्स डीएसपी संतोष सिंह हाड़ा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने संदिग्ध कार की घेराबंदी कर चालक को पकड़ा. तलाशी में 10 किलो से अधिक ठोस रसायन और करीब 10 लीटर से ज्यादा तरल रासायन बरामद हुए, जिन्हें एमडी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी इन रसायनों को सप्लाई चैन का हिस्सा बनकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. नारकोटिक्स प्रकोष्ठ अब यह पता लगाने में जुटा है कि बरामद रसायन कहां से लाए गए और इन्हें आगे किसे सप्लाई किया जाना था.
