रिटायर्ड कर्मचारी ने लगाई फांसी
जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत शिवमंदिर के पीछे रहने वाले रेल्वे से रिटायर्ड कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया इसका पता नहीं चल सका है, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रहलाद सोनी 74 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पीछे विवेक कला मंदिर के पास हनुमानताल ने सूचना दी वह रिटायर्ड कर्मचारी है, उसके घर के पास ब्यौहार जी का बाड़ा में उसका छोटा भाई सीताराम सोनी 70 वर्ष रहता था जो रेल्वे से रिटायर्ड था। शुक्रवार को उसके भांजे ने फोन कर बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे सीताराम सोनी ने मकान में जीना के पास फांसी लगा ली है।
