क्राइम

गिरवी रखे 30 मोबाइल चोरी

जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत सिद्धबाबा में चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर 1 लाख नगद, सवा तोला सोना, गिरवी रखे 30 मोबाइल पार कर दिए।‌पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को धर्मेन्द्र चक्रवर्ती 52 वर्ष निवासी सिद्धबाबा वार्ड घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी किराना दुुकान एवं दुकान में साहूकारी का काम भी करता है।‌ 26 अगस्त को तीज का त्यौहार मनाने के लिये अपनी ससुराल मनेरी मंडला अपनी पत्नी के साथ गया था।‌

कल देर शाम घर वापस आया और कुछ देर बाद अपनी दुकान दिलीप किराना स्टोर जाकर दुकान का दरवाजा खोलकर देखा तो दुकान के ऊपर की खिड़की से कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर घुसकर मकान निर्माण के लिये उसे बीसी में मिले 1 लाख रूपये, सोने का कड़ा वजनी सवा तोला, ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे 30 मोबाइल गायब थे, कोई अज्ञात चोर दुकान में घुसकर चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply