क्राइम

पति संग लौटी लापता युवती

इंदौर: 23 अगस्त से लापता 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी शुक्रवार सुबह अचानक इंदौर लौट आई. वह अपने पति के साथ सीधे एमआईजी थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसे सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली, युवती के सकुशल घर लौटने के लिए उसके परिजनों ने घर की चौखट पर उसकी उल्टी तस्वीर टांग, पुलिस से एक युवक पर शंका जाहिर की थी. फिलहाल पुलिस युवती और युवती से पूछताछ कर रही है.
श्रद्धा के लौटने से उस पर उठे शक और अटकलों पर विराम लग गया है. दरअसल, परिजनों ने घर की चौखट पर उसकी तस्वीर उल्टी टांगकर दोस्त पर शक जताया था.

इस बीच पुलिस को गुरुवार देर रात जानकारी मिली थी कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने माता-पिता से संपर्क किया है. अतिरिक्त डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा पूरी तरह सकुशल है. पूछताछ में सामने आया कि परिजनों की डांट-फटकार से नाराज होकर वह घर छोड़कर निकल गई थी. मंदसौर पहुंचकर उसने मंदिर में करण योगी नाम के युवक से विवाह कर लिया, जिससे वह पहले से परिचित थी. लापता होने के दिन श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था.

सीसीटीवी फुटेज में उसे मोहल्ले से निकलते और एमआर-4 की ओर जाते देखा गया था. इन फुटेज के आधार पर पुलिस को संदेह था कि वह उज्जैन जा सकती है. वहीं परिजनों ने शक जताया था कि वह एक इंजीनियर युवक सार्थक के संपर्क में थी. पुलिस ने सार्थक को पूछताछ के लिए भी बुलाया, लेकिन उसने स्पष्ट किया कि बीते 15 दिन से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. अब पुलिस श्रद्धा से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रही है, ताकि लापता होने से लौटने तक की स्थिति साफ हो सके.

Leave a Reply