क्राइम

पार्सलों में छुपाकर ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर: द्वारकापुरी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि ट्रक सहित जब्ती करीब 30 लाख रुपए की है, मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आईसर ट्रक नम्बर डीडी 0 1 सी 9558 में पार्सलों के बीच छिपाकर अंग्रेजी शराब इंदौर लाई जा रही है. सूचना पर थाना प्रभारी सुशील पटेल के नेतृत्व में मोहन विला गार्डन के सामने नाकाबंदी की गई.

कुछ देर बाद गौपुर चौराहे की ओर से आते ट्रक को रोका, जांच में ट्रक चालक ने अपना नाम विनोद सोनकर 48, निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश बताया. ट्रक की तलाशी लेने पर पार्सलों के बीच शराब की पेटियां मिलीं. इनमें ब्लाइन्डर, बैकवेंचर, रॉक फोर्ड, ऑक स्मिथ और अन्य ब्रांड की अंग्रेजी व्हिस्की की 12 पेटियां 108 बल्क लीटर भरी हुई थीं.

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है. एसीपी अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब किन स्थानों पर सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं.

Leave a Reply