जयशंकर अमेरिका की सरकारी यात्रा पर
नयी दिल्ली:विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 30 जुन से दो जुलाई तक सरकारी यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं जहां वह क्वाड की मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार. डॉ जयशंकर की यह यात्रा अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के निमंत्रण पर हो रही है।क्वाड मंत्रियों की बैठक एक जुलाई मे होगी जिसमे जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री भी शामिस होंगे।
उल्लेखनीय है कि क्वाड की पिछली बैठक वाशिंगचन में 21 जनवरी को हुई थी। श्री जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यापय पर एक प्रदर्शनी का उद्धाटन करेंगे जो ‘आतंकवाद से मानव की क्षति’ पर केंदित हैं। इस बार का समेमलन भारत में होगा।
