मध्य प्रदेश

अटल सागर बांध लबालब, कल खुलेंगे गेट

शिवपुरी: अटल सागर बांध (मणिखेड़ा डैम) हाल की बारिश से पूरी तरह लबालब हो गया है। डैम के गेट कल मंगलवार 01जुलाई को प्रातः 7 बजे खोले जाएंगे। अधिकतम 100 क्यूमेक्स जल छोङा जा सकता है। उक्त जल नदी के रास्ते छोड़ा जाएगा। कार्यपालन यंत्री, सम्भाग मड़ीखेड़ा ने सभी आमजन को सूचना दी है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे।

Leave a Reply