मौनी अमावस्या पर हजारों भक्तो ने स्नान कर लिया पुण्य लाभ
नेमावर : माघ माह की पवित्र मौनी अमावस्या पर्व पर हजारों नर्मदा भक्तो ने मां के पवित्र जल में स्नान कर बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक कर सुख, धन धान्य , संवृद्धि, की मंगल कामना की ।
पर्व स्नान के लिए सैकड़ों भक्त हरदा ,सीहोर ,बैतूल, शाजापुर, आगर मालवा ,इंदौर सहित कई स्थानों से नर्मदा भक्त वाहनों एवं पांव पैदल चल कर पूर्व स्नान की पूर्व संध्या शनिवार को नर्मदा तट पर पहुंचे शनिवार को आए भक्तो ने मां नर्मदा की पवित्र भूमि में रात्रि विश्राम कर संध्या काल में दीपदान किया वो रात्रि में मां के भजन कीर्तन कर रात्रि जागरण किया अल सुबह प्रातः काल में नर्मदा स्नान कर बाबा सिद्धनाथ की भस्म आरती तथा प्रातः काल होने वाले पुष्प श्रृंगार के दर्शन कर गर्भ गृह में पहुंच बेबाक जलाभिषेक किया । जलाभिषेक के बाद ब्राह्मणों को दान दक्षिणा भेंट कर आशीष लिया तथा नर्मदा तट पर बैठे गरीबों को अन्न, वस्त्र ,पका भोजन ,फल आदि का दान किया ।
