शादी की 25वीं सालगिरह अक्षय और ट्विंकल खन्ना की
शादी की सिल्वर जुबली पर अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को खास अंदाज में विश किया है।जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उसकी मां ने कहा था, ‘बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी।’ 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती। उनकी बेटी तो सीधी चलना भी नहीं चाहती।
वो तो जिंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है। पहले दिन से लेकर पच्चीसवें साल तक मेरी उस प्यारी पत्नी को सलाम जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है। हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो टीना। 25 साल की मस्ती, जिसे हम दोनों प्यार करते हैं।
