मेयर ने पानी पीकर की टेस्टिंग सप्लाई शुरू भागीरथपुरा में नई नर्मदा लाइन से
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में 15 दिन बाद नगर निगम ने नई नर्मदा लाइन से साफ पानी की आपूर्ति शुरू की है, हालांकि बस्तीवासियों को इस पानी को पीने से मना किया गया है। नगर निगम अफसरों ने स्पष्ट किया है कि अभी यह पानी केवल नहाने और घरेलू कार्यों के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। पानी की जांच के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि पानी की गुणवत्ता ठीक है या नहीं।
नर्मदा लाइन की टेस्टिंग के दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव स्वयं बस्ती में मौजूद रहे। सप्लाई के दौरान उन्होंने पानी पीकर उसकी शुद्धता की जांच भी की। इससे पहले पिछले सप्ताह भी लाइन की टेस्टिंग की गई थी लेकिन उस दौरान तीन स्थानों पर लीकेज सामने आए थे, जिन्हें बाद में ठीक किया गया।
