इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन
सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने तमांग की मौत की पुष्टि की। वहीं दार्जिलिंग के सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी है।
सिंगर महेश सेवा के बताया प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट पड़ा था। उस समय वह दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने ही रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि दी है। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।
प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता थे। वह इस रियालिटी शो में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते थे। उनके सीनियर ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी थी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। आगे चलकर नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी प्रशांत ने काम किया था।
