आपात स्थिति में देश के किसी भी कोने में 90 मिनट में पहुंचेगी NSG
देश के किसी भी कोने में आपात स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एक-डेढ़ घंटे में पहुंच सकेगी। दिल्ली में स्पेशल एक्शन ग्रुप्स हैं, जो काउंटर टेररिज्म और एंटी-हाइजैकिंग ग्रुप के रूप में स्थापित किए गए हैं। एक प्रकार से एनएसजी 365 दिन और 24 घंटे हमेशा पंजों पर रहती है।
निश्चित रूप से इसका फायदा देश को मिला है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ‘एनएसजी’ के National IED Data Management System (NIDMS) का उद्घाटन करते हुए यह बात कही है।
