क्राइम

बिन बुलाए मेहमानों की पुलिस ने की खातिरदारी

इंदौर: शादी समारोहों में बिन बुलाए मेहमान बनकर घुसने वाले दो शातिर चोरों की करतूत आखिरकार उन पर भारी पड़ गई. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूछताछ के दौरान उनकी अच्छी खासी खातिरदारी पुलिस ने की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों के हाथ और पैर पर पट्टियां बंधी नजर आईं.

थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव ने बताया कि मामला पिछले साल 24 तारीख का है. कनाड़िया थाने में गोवा की रहने वाली एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वे अपनी परिचित राधिका के बेटे की शादी में शामिल होने रामी तुरंग होटल, कनाड़िया रोड आई थीं. समारोह से पहले रिसोर्ट में रुकने के बाद जब वे शादी कार्यक्रम में पहुंचीं, तो उनका पर्स चोरी हो गया. पर्स में सोने चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, नकदी और जरूरी दस्तावेज रखे थे.

शिकायत के बाद पुलिस ने होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जांच में दो संदिग्ध युवक नजर आए, जो स्कूटी से आते जाते दिखाई दिए. उनकी पहचान कनिष्क पंथी निवासी द्वारकापुरी और सचिन मौर्य के रूप में हुई.

पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे शादी समारोहों में बिन बुलाए मेहमान बनकर घुसते थे और मौका पाकर पर्स, जेवर व अन्य कीमती सामान उड़ा लेते थे. चोरी की ज्वेलरी बेचकर वे अपने महंगे शौक पूरे करते थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने शहर में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है

Leave a Reply