50 हजार श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी के दर्शन लाभ लिए नव वर्ष में
ओंकारेश्वर : नव वर्ष के प्रथम दिन करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी के दर्शन लाभ लिए । हजारों भक्त 31 दिसंबर को ही ओंकारेश्वर आ गए थे । रात्रि विश्राम कर 1 जनवरी को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी के दर्शन किए और नर्मदा जी के स्नान कर पुण्य लाभ लिया ।
2025 को विदा करते हुए 2026 के स्वागत के लिए लोगों ने प्रार्थना करी । 1 जनवरी को प्रातः से ही मंदिर खुलने के साथ भक्तों का दर्शन करना प्रारंभ हो गया था जो रात्रि तक चलता रहा । भक्तों ने ओमकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरों के दर्शन लाभ भी लिए । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोटक्का में राजराजेश्वरी मंदिर में पहुंचकर कन्या पूजन किया ।
