भारत में पहले नंबर पर आई ‘अवतार- फायर एंड ऐश
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने यह कामयाबी सिर्फ सात दिनों में हासिल की है। ‘अवतार 3’ ने हॉलीवुड फिल्म ‘एफ1’ के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन को पीछे छोड़कर इस साल विदेशी फिल्मों में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
अवतार’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच कई वर्षों से बना हुआ है। फिल्म में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सल्डाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए हैं। फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है।
