क्राइम

दुष्कर्म के आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

भोपाल: दुष्कर्म के आरोपी को थाना ऐशबाग पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 दिसंबर को फरियादी थाने में सूचना दी कि उनकी नाबालिक लडकी स्कूल का बोलकर घर से निकली थी जो घर पर नहीं आई. स्कूल में टीचर ने बताया कि लडकी एक हफ्ते से स्कूल नहीं आ रही है. बेटी की तलाश संभावित स्थानों और रिश्तेदारों के घर की गई.

परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की. घटना स्थल के आसपास के रास्तो में लगे कैमरो को खंगाला गया. तकनीकी साक्ष्य से संदोही की पहचान कर लड़की की तलाश में पुलिस की टीम थाना रानी जिला पाली राजस्थान पहुंची.संदिग्ध साहिल की लोकेशन के आधार पर नाबालिक की तलाश पूरी की गई. पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया.

Leave a Reply