मनोरंजन

‘धुरंधर’ का तूफान, 600 करोड़ के आंकड़े पर टिकी निगाहें

फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं वर्ल्डवाइड भी जमकर कलेक्शन कर रही है। फिल्म को लेकर अब भी दर्शकों में क्रेज बरकरार है। फिल्म ने आज यानी रिलीज के 19 दिन बाद कितना कलेक्शन किया है? साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो गया है? जानिए।

फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को यानी उन्नीसवें दिन10.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वीकएंड पर तो इसने जमकर नोट छापे थे। फिल्म ने शनिवार को 34.25 करोड़ रुपये और रविवार को 38.5 करोंड़ रुपये की कमाई की। 

600 करोड़ क्लब में हाे सकती है शामिल 
‘धुरंधर’ फिल्म ने अब तक कुल 582.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है कि जल्द ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पार कर जाएगी।

फिल्म का सीक्वल भी बनकर तैयार है 
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। उनके अलावा राकेश बेदी, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और डेनिश पंडोर जैसे उम्दा एक्टर्स भी फिल्म में नजर आए। फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल का एलान भी मेकर्स ने कर दिया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा। ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

Leave a Reply