उपराष्ट्रपति आज इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने किया वैकल्पिक मार्ग जारी
इंदौर: रविवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के इंदौर आगमन और डेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के चलते शहर का प्रमुख मार्ग दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक डायवर्ट रहेगा. एयरपोर्ट से डेली कॉलेज तक यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय में इस रूट से दूरी बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
यह रूट रहेगा बंद
उपराष्ट्रपति का काफिला विमानतल से कालानी नगर – टाटा स्टील – मरीमाता – भंडारी तिराहा – डीआरपी लाइन – राजकुमार ओवरब्रिज – वल्लभ नगर टी – जीएसआईटीएस टी – लैण्टर्न – हाईकोर्ट तिराहा – हुकुमचंद घंटाघर – पलासिया – गीताभवन – व्हाइट चर्च – मेडिकल हॉस्टल – पुराना कलेक्टर बंगला – पीएससी कार्यालय – डेली कॉलेज ज्ञान द्वार तिराहा होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा। इस दौरान रूट सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा.
यह रुट रहेगा वैकल्पिक
विजयनगर से एयरपोर्ट आने–जाने वाले वाहन चालक एमआर-10, लवकुश फ्लाईओवर और सुपर कॉरिडोर मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. भंवरकुआ क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले पलसीकर–कलेक्ट्रेट–महूनाका–गंगवाल स्टैंड–चंदन नगर–दिलीप नगर कट से आ-जा सकेंगे. विजयनगर से भंवरकुआ की ओर जाने वालों के लिए रिंग रोड अधिक सुविधाजनक रहेगा
