मनोरंजन

वंशिका तिवारी ने नेशनल शूटिंग में 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल जीते

ग्वालियर: महिला आरक्षक की बेटी वंशिका तिवारी ने दिल्ली में आयोजित 66वीं नेशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए यूथ कैटेगरी इंडिविजुअल समेत विभिन्न श्रेणियों में कुल 5 मैडल अपने नाम किये हैं। 2 गोल्ड, 3सिल्वर मेडल शामिल है। वंशिकां को यह मेडल 2 दिन पहले 17 दिसम्बर को पुरूस्कार में दिये गये है।

18 वर्षीय वंशिका पुत्री चन्द्रशेखर तिवारी ग्वालियर के कंपू इलाके के रॉक्सी टॉकीज के पास रहने वाली है। वंशिका के पिता एक प्रायवेट जॉब करते है। वहीं वर्तमान में उनकी मां महिला थाने में आरक्षक के पद पर तैनात है। वंशिका ने यूथ कैटेगरी इंडिविजुअल में गोल्ड, जूनियर टीम में गोल्ड, सीनियर टीम में सिल्वर, मिक्स टीम में सिल्वर और जूनियर इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल हासिल किये हैं। वंशिका मध्यप्रदेश की पहली ऐसी शूटिंग खिलाड़ी है जिनका चयन महज 13 वर्ष की आयु में 2019 में एमपी शूटिंग एकेडमी भोपाल में हुआ था।

वंशिका ने दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों की टीमों के खिलाड़ियों के सामने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, वह 2024 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

Leave a Reply