रक्षा संपदा दिवस समारोह की अध्यक्षत करेंगे राजनाथ
नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां रक्षा संपदा भवन में रक्षा संपदा दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 61 छावनी बोर्डों के रक्षा भूमि प्रबंधन तथा नगर प्रशासन के क्षेत्र में सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टत कार्य के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस वर्ष के समारोह का विशेष महत्व है क्योंकि विभाग अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह 1765 की विरासत को मना रहा है जब पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पहला छावनी बोर्ड स्थापित किया गया था। इसके बाद दानापुर (1766), मेरठ (1803), अंबाला (1843) और दिल्ली (1915) जैसे छावनी बोर्ड बने जिन्होंने भारत में रक्षा और भूमि प्रशासन की नींव रखी।
बाद में 16 दिसंबर, 1926 को रक्षा मंत्रालय के तहत भूमि और छावनी बोर्ड विभाग के रूप में इसे औपचारिक रूप दिया गया।रक्षा संपदा विभाग , रक्षा मंत्रालय के तहत सरकार की सबसे बड़ी भूमि संपत्ति का प्रबंधन करता है। इस विभाग ने एक असाधारण आधुनिकीकरण यात्रा शुरू की है और खुद को डिजिटल और तकनीक-सक्षम भूमि प्रबंधन में एक अग्रणी के रूप में बदल दिया है। विभाग ने 20 लाख छावनी निवासियों को शत प्रतिशत नगरपालिका सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करके ई-छावनी परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। जल संरक्षण और जल निकायों के कायाकल्प के लिए विभाग के प्रयासों को उच्चतम स्तर पर सराहा गया है क्योंकि इसे जल संचय जन भागीदारी के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है।
